आपराधउत्तर प्रदेश

सहसवान थाना कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर मोअज्जम की 11.35 रूपये से अधिक मूल्य की संपत्ति की जब्त,

सहसवान थाना कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर मोअज्जम की 11.35 रूपये से अधिक मूल्य की संपत्ति की जब्त,

गैंगस्टर की संपत्ति जब्त करने के लिए तहसीलदार सर्वानंद, पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ गांव नदायल पहुंचे।

जयकिशन सैनी

सहसवान। थाना कोतवाली क्षेत्र मे अपराधियों की संपत्ति जब्तीकरण पुलिस प्रशासन द्धारा नगर एंव देहात क्षेत्रों सिलसिला जारी रहा सहसवान थाना कोतवाली पुलिस ने को डीएम के आदेशानुसार गांव नदायल के गैंगस्टर मोअज्जम की 11.35 लाख और जरीफनगर के गांव दहगवां के गैंगस्टर कय्यूम की 1.54 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई से पहले दोनों गांवों में ढोल बजाकर मुनादी कराई गई। संपत्ति जब्तीकरण करने के लिए तहसीलदार सर्वानंद, पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ गांव नदायल पहुंचे।2fd62c7a b716 4e9c a2e7 023b10800bbaनदायल का मोअज्जम एक कुख्यात गैंगस्टर है। जिसके खिलाफ संगठित अपराध और असामाजिक कृत्यों से संपत्ति अर्जित करने के आरोप हैं। गैंगस्टर की संपत्ति जब्त करने से पहले गांव में ढोल बजाकर मुनादी कराई गई तो मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने गैगस्टर का घर सीलकर जब्त कर लिया। गैंगस्टर के घर की कीमत 11.35 लाख से ज्यादा की बताई गई है।गैंगस्टर की संपत्ति जब्त करने की दूसरी कार्रवाई जरीफनगर थाने के गांव दहगवां में की गई। यहां गैंगस्टर कय्यूम की पैतृक भूमि पर बने आवास का एक चौथाई हिस्सा जब्त कर लिया गया। पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाई से असामाजिक कृत्यों मे भी डर का माहौल बना हुआ था। वही पुलिस एक और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जहां जिला जेल भेज रही है।वही क्षेत्र मे अपराधन जैसी संगीन वारदातों पर विराम भी लगता जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper