Sahaswan: नामांकन पत्र सोमवार से जमा होंगे
Sahaswan: Nomination papers will be submitted from Monday

Sahaswan/ देहगवा नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री व नामांकन पत्र सोमवार से जमा होंगे
Sahaswan समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट
Sahaswan तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिका परिषद Sahaswan तथा नगर पंचायत देहगवा के 11 मई को होने वाले मतदान के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री तथा नामांकन पत्र भरकर जमा करने का कार्य तहसील कार्यालय परिसर मैं दिन सोमवार 17 अप्रैल से प्रारंभ होंगे l
सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।।
नगर पालिका परिषद Sahaswan तथा नगर पंचायत देहगवा के अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री तथा नामांकन पत्र जमा करने का कार्य तहसील कार्यालय परिसर मैं बनाए गए अलग- अलग-अलग कक्षा में होगा l
उप जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि Sahaswan नगर पालिका परिषद निकाय चुनाव
अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री तथा नामांकन पत्र जमा करने के लिए तहसील परिषद कार्यालय के माल बाबू कक्ष तथा सदस्य पदों के नामांकन पत्रों की बिक्री तथा नामांकन पत्र जमा करने के लिए तहसील सभागार में 25 वार्ड के लिए 5 सेक्टर प्रत्येक सेक्टर में 5 वार्ड के नामांकन पत्र की बिक्री तथा जमा करने के लिए आरक्षित किए गए हैं
जबकिSahaswan नगर पंचायत देहगवा के अध्यक्ष एवं सदस्य पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री एवं नामांकन पत्र
जमा करने के अध्यक्ष पद का कार्य करने के लिए नायब तहसीलदार कक्ष तथा 11 वार्ड सदस्य पदों के लिए नामांकन पत्र जमा करने एवं बिक्री का कार्य तहसीलदार न्यायालय कक्ष मैं दो भागों में आरक्षित कर एक भाग में 5 वार्ड तथा दूसरे कक्ष में 6 वार्ड का कार्य संपन्न होगा l

उप जिलाधिकारी ने कहा नामांकन पत्रों की बिक्री एवं जमा करने के लिए तहसील परिसर में भीड़ को रोकने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैरिकेडिंग की गई है
परिसर में कोई भी अनावश्यक रूप से प्रवेश नहीं करेगा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है l