सहसवान कोतवाली पुलिस ने दो ऑटोलिफ्टर को किया गिरफ्तार, चोरी की तीन बाइक बरामद
सहसवान कोतवाली पुलिस ने दो ऑटोलिफ्टर को किया गिरफ्तार, चोरी की तीन बाइक बरामद
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
सहसवान। कोतवाली पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की तीन बाइक बरामद की। पूछताछ के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया।
सहसवान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ उप निरीक्षक जगवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोतवाली में दर्ज वाहन चोरी की प्राथमिकी में बरामदगी के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस टीम ने गांव ज्वालापुर के पास से दो लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम फुरकान पुत्र नबाव दूल्हे निवासी गांव भीकमपुर थाना मुजरिया और रिहान पुत्र राहत निवासी निशात बाग बरकाती मस्जिद के पास थाना क्वारसी जनपद अलीगढ़ बताए। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद कीं। पुलिस ने आरोपितो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
दूसरे जिलों में करते हैं बिक्री:- थाने में पुलिस की पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम रेहान निवासी निशांत बाग थाना क्वारसी अलीगढ़ तो दूसरे ने फुरकान निवासी गांव बेगमपुर थाना मुजरिया बताया। आरोपियों ने कबूला कि दोनों बाइकें चोरी की हैं। इसके अलावा उनके पास एक अन्य बाइक भी मौजूद है। इस पर दोनों की निशानदेही पर बताए गए स्थान से तीसरी बाइक बरामद कर ली। आरोपी ने बताया कि स्थानीय समेत आसपास के जिलों से बाइक चोरी करते हैं और दूसरे जिलों में ले जाकर उन्हें बेचते हैं।
अब गैंग का पता लगा रही पुलिस:- पकड़े गए आरोपियों ने अपने ग्रुप के साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। ऐसे में पुलिस अब उनके साथियों के बताए गए पते पर दबिश देकर उनकी धरपकड़ में जुटी है। एसएचओ विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि जल्द ही पूरे गैंग का वर्कआउट किया जाएगा।
गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगवीर सिंह के साथ ही मुजरिया थाने के एसआई अजीत सिंह, कोतवाली के कां. नगेन्द्र, सुनील कुमार, कौशल कुमार, सुशील कुमार शामिल रहे।