नगर निकाय चुनाव सम्पन्न कराए जाने के लिए सहसवान नगर को दो जोन में बांटा-
नगर के प्रत्येक जोन के दो सेक्टर बनाए गए है।

नगर निकाय चुनाव सम्पन्न कराए जाने के लिए सहसवान नगर को दो जोन में बांटा-
नगर के प्रत्येक जोन के दो सेक्टर बनाए गए है।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। नगर निकाय नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 11 मई को होने वाले मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए नगर से सहसवान को 2 जोन में विभाजित करते हुए प्रत्येक जोन दो सेक्टर बनाए गए हैं। प्रत्येक सेक्टर पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया हैI
गौरतलब है। नगर पालिका परिषद सहसवान अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए 11 मई को मतदान होगा मतदान के लिए 56 मतदान बूथ बनाए गए हैंI
11 मई को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद के लिए होने वाले मतदान के लिए नगर सहसवान को दो जोन में बांटा गया है। प्रथम जोन स्थान जोन कार्यालय पुलिस चौकी शहबाजपुर जोनल मजिस्ट्रेट उपजिला मजिस्ट्रेट सहसवान प्रेमपाल सिंह जिसमें दो सेक्टर बनाए गए हैं।
ज्ञात रहे नगर निकाय चुनाव नगर पालिका परिषद सहसवान अध्यक्ष पद सहित 25 वार्डों के लिए 11 मई को मतदान होगा।
प्रथम सेक्टर मजिस्ट्रेट कार्यालय पुलिस चौकी मिथिलेश कुमार जो मतदान केंद्र बीएएच स्कूल शहबाजपुर एसपी आसावां स्कूल शहबाजपुर ज्ञानदीप स्कूल शहबाजपुर बालक प्राथमिक विद्यालय अकबराबाद शिव हरी कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय अकबराबाद दयानंद सरस्वती विद्या मंदिर मतदान केंद्र रखे गए हैं दूसरे सेक्टर थाना कोतवाली सहसवान सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉक्टर इंद्रेश कुमार द्वितीय सेक्टर में मतदान केंद्र प्रमोद इंटर कॉलेज एसबी स्टार प्राथमिक विद्यालय सैफुल्ला गंज प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय पन्ना लाल इंटर कॉलेज रखे गए हैं।
दूसरा जोन कार्यालय स्थान तहसील बनाया गया है। तथा दूसरे जोन के जोनल मजिस्ट्रेट तहसीलदार शर्म नानंद बनाए गए हैं जिसमें सेक्टर 3 और 4 रखे गए हैं। सेक्टर 3 का कार्यालय तहसील कार्यालय बनाया गया है।
सेक्टर तीन के मजिस्ट्रेट राजकुमार बनाए गए है जिसमें मतदान केंद्र कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर पालिका परिषद सहसवान रजिस्ट्री कार्यालय मुंसफी कार्यालय इकबाल शोक मेमोरियल स्कूल जीजीआईसी डाक बंगला लेडी फातिमा स्कूल कोट जलकल संस्थान चौथा सेक्टर स्थान पुलिस चौकी अकबराबाद सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ धीरज कुमार को बनाया गया है चौथे सेक्टर में मतदान केंद्र सर सैयद पब्लिक स्कूल कन्या पाठशाला प्राथमिक विद्यालय पट्टी कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला काजी नेहरू इंटर कॉलेज मुहीउद्दीनपुर रखे गए हैंI