Trending News
Sahaswan: दो अज्ञात युवकों के शव

क्षेत्र में फैली सनसनी पुलिस शिनाख्त कराने में जुटी
समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट
Sahaswan: थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम सब्दलपुर के जंगल में दो नवयुवकों की आधा किलोमीटर के दायरे में अलग-अलग पड़ी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है दोनों युवकों की आयु लगभग 30 वर्ष आंकी गई है
https://samarindia.com/india/Singer-dies-a-few-hours-after-marriage-wife-in-shock/cid9336660.htm

दोनों नवयुवको के एक युवक सफेद शर्ट हल्की नीली पैंट बा घर का सिला गेहूं रंग का अंडरवियर पहने हुए हैं जबकि एक युवक के बदन पर कपड़े नहीं है सीधे हाथ में स्टील का कड़ा कलावा बंधा हुआ है तथा अंग्रेजी में मां शब्द लिखा हुआ है
Sahaswan: खिचड़ी दाढ़ी मूछ है युवक की आयु लगभग 30 वर्ष आंकी गई है सचिवालय जबकि दूसरा युवक सफेद शर्ट काली पैंट पहने हुए हैं पुलिस ने मृतक के फोटो व्हाट्सएप तथा पुलिस मित्रों के ग्रुप में सेंड करते हुए
लोगों से युवक की शिनाख्त कराने में सहयोग करने की अपील की हैSahaswan:
पुलिस ने मृतक के शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है I वही आधा किलोमीटर के दायरे में दो नवयुवकों की अलग-अलग तरीकों से पड़ी मिली लाशों से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है पुलिस जांच में जुटी है I