(दु:खद) बारिश के चलते भरभरा कर गिरी बैठक की छत, मलबे मे दबने से चाचा की मौंत भतीजा गम्भीर रूप से घायल, परिजनों मे मचा कोहराम
(दु:खद) बारिश के चलते भरभरा कर गिरी बैठक की छत, मलबे मे दबने से चाचा की मौंत भतीजा गम्भीर रूप से घायल, परिजनों मे मचा कोहराम
जयकिशन सैनी
मुजरिया थाना क्षेत्र के इलाके में तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते क्षेत्र के गांव सगराय में पुरानी बैठक की छत भर-भराकर गिरने से मलबे में चाचा-भतीजे दब गये। मलबे से निकालकर दोनों को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने चाचा को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल भतीजे को उपचार जारी है। क्षेत्र के ग्राम सगराय में राधेश्याम पुत्र गोमेद श्रीवास्तव की पुरानी बैठक थी। जिस पर गांव के लोग बैठकर बातचीत कर रहे थे। बरसात हल्की होने के बाद पड़ोस के ग्रामीण अपने-अपने घर चले गये, जबकि गांव के ही राधेश्याम उनका भतीजा राहुल बैठक पर बैठे रहे। इसी बीच तेज बरसात आने पर बैठक की छत भर-भरकर उनके ऊपर आ गिरी। जोरदार धमाके के साथ मलबा चाचा-भतीजे पर आ गिरा। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे चाचा-भतीजे को निकला, तब तक राधेश्याम उम्र 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। गंभीर घायल राहुल को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद परिवार के लोगों ने राधेश्याम का पोस्टमार्टम नहीं कराया। कछला गंगाघाट पर दाह संस्कार कर दिया।