(दु:खद) गले में सुपारी का टुकड़ा फंसने से चार वर्षीय मासूम की हुई मौंत, परिजनों में मचा कोहराम
(दु:खद) गले में सुपारी का टुकड़ा फंसने से चार वर्षीय मासूम की हुई मौंत, परिजनों में मचा कोहराम
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं| सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव किशननगर में चार वर्षीय अभय की गले में सुपारी फंसने से मौत हो गई। वह शाम के समय एक परचून की दुकान से सुपारी खरीदकर लाया था। उसे खाने के दौरान अचानक सुपारी का बड़ा टुकड़ा उसके गले में फंस गया। परिवार वाले उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां चिक्तिसक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
बृहस्पतिवार शाम थाना क्षेत्र के गांव किशननगर निवासी अभय पुत्र कीरतपाल घर के नजदीक से परचून की दुकान से सुपारी खरीदकर लाया था। परिवार वालों के मुताबिक वह अपनी छोटी बहन के साथ बैठकर सुपारी खा रहा था। इसी दौरान अचानक सुपारी का बड़ा टुकड़ा उसके गले में अटक गया। इससे बालक सांस नहीं ले पाया। जब तक परिवार वालों ने उस पर ध्यान दिया कि उसकी हालत काफी बिगड़ चुकी थी। परिवार वाले उसकी हालत देखकर घबरा गए। वह तुरंत अभय को जिला अस्पताल ले गए लेकिन तब तक बालक बेसुध हो चुका था। डॉक्टर ने भी उसे बचाने की काफी कोशिश की लेकिन उसकी जान नहीं बचा पाए। फिर उसके परिवार वाले बालक के शव को अपने घर गए। उन्होंने इसकी सूचना थाना पुलिस को नहीं दी और न ही उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बालक के शव को शुक्रवार दोपहर दफन कर दिया गया। बालक की मौंत के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।