उत्तर प्रदेशअत्यंत दुखद

(दु:खद) 10 दिन पूर्व हुए निकाह के उपरांत पहली विदा कराकर घर वापस लौट रहे नवदंपति की कार असंतुलित होकर पलटी,

(दु:खद) 10 दिन पूर्व हुए निकाह के उपरांत पहली विदा कराकर घर वापस लौट रहे नवदंपति की कार असंतुलित होकर पलटी

नवविवाहित पुरुष सहित दो महिलाओं की मौत पांच घायल, दोनों परिवारों में मचा कोहराम

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। बदायूं मेरठ राज्य मार्ग संख्या-18 पर 10 दिन पूर्व हुए निकाह के उपरांत पत्नी की विदा कराकर जाइलो गाड़ी से घर वापस लौट रही कार अनियंत्रित होकर ग्राम मचोना की मड़ैया के पास पलट गई जिसमें सवार नव विवाहित पुरुष व 2 महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नव विवाहिता सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी सहसवान लाया गया जहां प्रथम उपचार के उपरांत गंभीर हालत होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है पुलिस मौके पर पहुंच गई है। तथा कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजे जाने की तैयारी की जा रही हैl99999 3मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली मुजरिया क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर गोसू निवासी रजी अहमद की पुत्री आयशा की शादी 19 अक्टूबर को जनपद संभल के तहसील गुन्नौर नगर पंचायत रजपुरा निवासी सोहेल के साथ बड़े ही धूमधाम से हुई थी सोहेल अपनी नवविवाहिता पत्नी आयशा की ससुराल से विदाई कराने के वास्ते जायलो गाड़ी से दोपहर 1 बजे के लगभग अपनी माता रेहाना बहन शहनाज व कई परिजनों के साथ ग्राम नसीरपुर गोसू अपनी ससुराल 2:30 बजे के लगभग पहुंचे थे जहां जलपान एवं खाना खाने के उपरांत 5:30 बजे के लगभग अपनी नवविवाहिता पत्नी आयशा को लेकर हंसी खुशी बदायूं मेरठ राजमार्ग संख्या 18 से होते हुए अपने घर वापस लौट रहे थे की ग्राम मचोना की मढैया के पास तीव्र गति से रजपुरा की ओर जा रही जायलो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई गाड़ी के पलटते ही कार में फंसे लोगों की चीख पुकार सुनकर भारी तादाद में ग्रामीण एवं सड़क पर चल रहे लोग पहुंचे और जैसे तैसे जायलो गाड़ी को सीधा करके उसमें फंसे हुए घायलों को निकाला जब तक गाड़ी में फंसे हुए घायलों को निकाला जाता तब तक रिहाना आफसा की मृत्यु हो चुकी थी।11111 2तथा नव दंपति सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जायलो कार में चार महिलाएं तीन पुरुष सहित कुल 7 लोग सवार थे गंभीर रूप से घायलों को तत्काल एंबुलेंस वाहन से सीएचसी सहसवान लाया गया जहां चिकित्सक द्धारा फर्स्ट एड देने के उपरांत हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया तथा मृत नव दंपत्ति पुरुष व दोनों महिलाओं के शवों को सील करके पोस्टमार्टम हेतु भेजने के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है। घटना की जानकारी जैसे ही दोनों परिवारों को मिली परिवारों में कोहराम मच गया दोनों परिवारों के लोग दहाड़े मार-मार कर रोने लगे वही उनके घरों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सांत्वना देने वालों को भीड़ लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper