उत्तर प्रदेश

gst अधिकारी के आने की अफवाह मची खलबली, कई घंटों रहे बाजार बंद

Rumor of GST officer's arrival created panic, markets remained closed for several hours

 

समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ

बुलंदशहर जनपद के आधा दर्जन कस्बों में उस समय खलबली मच गई जब जीएसटी अधिकारी के आने की अफवाह आग की तरह फैल गई ।

 

बताते हैं कि बुगरासी औरंगाबाद खानपुर स्याना जहाँगीराबाद और शिकारपुर आदि के बाजारों में उस समय अफरा-तफरी मच गई है जब दुकानदारों को  gst टीम की गाड़ियों के बाजार की तरफ आने की अफवाह किसी ने उड़ा दी आनन-फानन में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों के शटर गिरा दिए, चंद मिनटों में बाजार में दुकानों के शटर गिरने से सन्नाटा पसर गया जबकि जीएसटी टीम का कोई अधिकारी या गाड़ी किसी को बाजार में नजर नहीं मिली

 

gst टीम की अफवाह से व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा इस दौरान बन्द दुकानों को लेकर ग्राहकों को सामान खरीदने में परेशानी का सामना करना पड़ा हालांकि छोटे दुकानदारों ने दुकान खोली हुई थी शनिवार को नगर के मुख्य बाजार छोटा बाजार सर्राफा बाजार के आसपास शाम 4:00 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बाजार में किसी ने जीएसटी की तीन गाड़ियों में अधिकारी आने की अफवाह उड़ा दी खबर बाजार के गली गलियारों में पहुंचते ही व्यापारियों ने झटपट अपनी दुकानों के शटर गिराना शुरू कर दिए

 

एक दूसरे को देख दुकानदारों ने बिना सत्यता की जांच किए अपने प्रतिष्ठानों के शटर बन्द कर दिए रजिस्ट्रेशन वाले दुकानदारों का कहना है कि इस छापेमारी के दौरान कुछ ना कुछ कमी निकाल देते हैं जिस कारण दुकान बन्द रखने में ही भलाई है बताया जाता है कि कई घंटों बाद व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें खोल ली ।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − ten =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper