Amroha news:तेज रफ्तार डीसीएम मकान में घुसी लोगों ने चालक की की जमकर धुनाई हंगामा,
तेज रफ्तार डीसीएम मकान में घुसी लोगों ने चालक की की जमकर धुनाई हंगामा,
तेज रफ्तार डीसीएम मकान में घुसी लोगों ने चालक की की जमकर धुनाई हंगामा,
गांव में हुई पुलिस से तीखी नोकझोंक,
गजरौला औद्योगिक नगरी क्षेत्र के नेशनल हाईवे किनारे स्थित गांव ख्यालीपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मंगलवार की देर रात तेज गति डीसीएम मकान में जा घुसी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मकान का छज्जा भी नीचे गिर गया गनीमत रही कि मकान के नीचे या ऊपर कोई नहीं था,वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए और चालक की जमकर धुनाई कर दी। चालक ने भागकर बचाई जान सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी ग्रामीण और पुलिस के बीच भी हुई थी की नोकझोंक,
बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव ख्यालीपुर मैं जय सिंह का परिवार रहता है और सारे परिवार के लोग घर में ही थे तभी तेज गति से आई डीसीएम उनके मकान में जा घुसी धमाके के साथ मकान का छज्जा नीचे गिर गया । घर में मौजूद लोगों के होश उड़ गए, बाहर निकल कर देखा तो उनके घर के छज्जे में डीसीएम खुशी हुई थी जिसके बाद गुस्से में आए परिवार के लोगों ने छज्जा नीचा गिरा देखा तो उनकी और होश उड़ गए। भारी नुकसान होने पर चालक की उतार कर जमकर धुनाई कर दी चालक ने बमुश्किल वहां से भागकर जान बचाई। सूचना मिलते ही गजरौला थाना प्रभारी अरिहंत कुमार सिद्धार्थ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे लोगों को समझाने का प्रयास करें लेकिन उनसे ही लोग उलझ गए और तीखी नोकझोंक होने लगी।
गजरौला थाना प्रभारी अरिहंत कुमार सिद्धार्थ ने बताया है कि एक डीसीएम मकान के छज्जे से टकरा गई थी मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
क्या बोले ग्रामीण
गजरौला के गांव ख्यालीपुर के रहने वाले चंद्रपाल, राजपाल ,अशोक कुमार ,हरिओम सिंह ,ने बताया है कि जिस तरह से गांव में देर रात हादसा हुआ । उस तरह से गांव के लोग यदि चौराहे पर बैठे होते तो शायद कई लोगों की जान चली जाती डीसीएम काजला वाले की बताई जा रही है फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।