Trending News

MCD में AAP और भाजपा के बीच एक वोट को लेकर हंगामा

Ruckus between AAP and BJP over a vote in MCD

हाल ही में MCD दिल्ली से जुडी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग-काउंटिंग के दौरान हंगामा हुआ। मेयर शैली ओबेरॉय ने एक वोट को अनवैलिड घोषित कर रिकाउंटिंग का आदेश दिया। इससे भाजपा के पार्षद नारेबाजी करने लगे।

AAP पार्षदों ने भी किया विरोध

वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि सत्तारूढ़ AAP पार्षदों ने भी विरोध किया। टेबल्स पर चढ़कर नारेबाजी धक्का-मुक्की करने लगे। एक-दूसरे को लात-घूंसे मारे। जूते और चप्पल भी चले। महिला पार्षद भी पीछे नहीं रहीं। ये भी जूते चलाती दिखीं। पुरुष पार्षदों को धक्का देती दिखीं। इस दौरान कुछ पार्षदों के कुर्ते फट गए। एक पार्षद चक्कर खाकर गिर पड़े।

इस तारीख को होगा चुनाव

आपको बताते चले कि हालात को देखते हुए मेयर शैली ओबेरॉय ने चुनाव स्थगित कर दिए। कहा- स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव अब 27 फरवरी को होंगे। भाजपा ने कहा कि हम चुनाव रोकने के लिए कोर्ट जाएंगे। मेयर शैली ओबेरॉय ने निगम सचिव से चर्चा करके एक वोट को अनवैलिड घोषित किया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। वोट अनवैलिड घोषित होने के बाद भाजपा पार्षदों ने सदन में चीटर-चीटर और चोर-चोर के नारे लगाने शुरू कर दिए।

जमकर हुआ हंगामा

वहीँ दूसरी तरफ भाजपा के पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने ‘मेयर मैडम चोर हैं’ और ‘मेयर की कुर्सी की गरिमा रखो’ जैसे नारे लगाए। भाजपा पार्षदों की नारेबाजी के जवाब में आम आदमी पार्टी के पार्षद भी हंगामा करने लगे। पार्षदों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। दोनों पार्टियों के पार्षदों ने एक-दूसरे को लात-घूंसे मारे। इस हाथापाई में दोनों पार्टियों के पार्षद घायल हो गए। मारपीट में एक उम्रदराज पार्षद गिर पड़े। हालांकि इसके बाद भी सदन में हंगामा नहीं रुका।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper