चाचा-भतीजे के घर में लाखों की डकैती परिजनों को असलहों के बल पर बंधक बनाकर बदमाशों ने लाखों रूपये का माल किया पार,
परिवार के सभी लोगों की कनपटी पर तमंचे रखकर घर में करीब डेढ़ घंटे तक बदमाश करते रहे लूटपाट,
चाचा-भतीजे के घर में लाखों की डकैती परिजनों को असलहों के बल पर बंधक बनाकर बदमाशों ने लाखों रूपये का माल किया पार,
परिवार के सभी लोगों की कनपटी पर तमंचे रखकर घर में करीब डेढ़ घंटे तक बदमाश करते रहे लूटपाट,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में खेड़ा नवादा पुलिस चौकी के नजदीक रविवार रात व्यापारी चाचा-भतीजे के घर में लाखों की डकैती हो गई। छत पर चढ़े आठ-दस बदमाश लोहे के जाल का ताला तोड़कर घर में घुस गए और परिवार वालों को असलहों के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद तीन लाख की नकदी समेत लाखों का सामान लूटकर ले गए।सागर ताल दरगाह कॉलोनी निवासी मोहम्मद अरकान पुत्र मोहम्मद हसीब ट्रैक्टर पार्ट्स की सप्लाई करता है। उसके चाचा चुन्ने मियां की खेड़ा नवादा पुलिस चौकी के पीछे ट्रैक्टर पार्ट्स की दुकान है। दोनों चाचा-भतीजे का परिवार एक ही घर में रहता है लेकिन घर में बीच में एक दीवार लगी है।बताते हैं कि रविवार रात परिवार वाले घर में सो रहे थे। रात एक से दो बजे के बीच करीब आठ दस बदमाश अरकान के घर की पर चढ़कर बीच में लगे जाल का ताला तोड़कर घर में घुस आए। एक कमरे में अरकान और दूसरे कमरे में उसकी मां निषाद, बहन शब्बो और बुशरा सो रही थीं। पहले बदमाशों ने असलहे के बल पर अरकान और उसकी मां व बहन को बंधक बनाया, फिर घर में लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने उसके घर से एक लाख रुपये और सात तोला सोना लूट लिया। इसके बाद बदमाश उसके चाचा चुन्ने मियां के घर की ओर बढ़ गए।
उन्होंने चुन्ने मियां और उसकी पत्नी यास्मीन को भी बंधक बना लिया। यहां से दो लाख रुपये और पांच तोला सोना लूट लिया। परिवारवालों के मुताबिक इस दौरान कुछ बदमाश घर के बाहर सड़क पर खड़े थे। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट नहीं की लेकिन असलहों के बल पर उन्हें इतना डरा दिया कि वह कुछ बोल नहीं पाए। सभी लोगों की कनपटी पर तमंचे रखकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। घर में करीब डेढ़ घंटे तक बदमाश लूटपाट करते रहे, फिर घर से भाग गए। बाद में परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर सीओ सिटी आलोक मिश्रा, इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह और खेड़ा नवादा चौकी इंचार्ज सुमित शर्मा पहुंच गए। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची। परिवार वालों ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दे दी है जिस पर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि खेड़ा नवादा सागर ताल कॉलोनी में घटना हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है।