बैंक मैनेजर के साथ दिनदहाड़े लूट, बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे के बल पर लूट की वारदात को दिया अंजाम
बैंक मैनेजर के साथ दिनदहाड़े लूट, बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे के बल पर लूट की वारदात को दिया अंजाम,
बदायूं। कादरचौक थाना क्षेत्र में निजामपुर गांव के नजदीक बाइक सवार बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े बैंक मैनेजर से लूट कर ली। बैंक मैनेजर अपनी पत्नी बच्चों के साथ रिश्तेदारी में जा रहे थे। निजामपुर गांव के नजदीक बाइक सवार बदमाश तमंचे के बल उनसे नकदी और जेवर लूटकर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक इंदिरा चौक के नजदीक इंडो बैंक के मैनेजर सुबोध रविवार सुबह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाइक पर कादरचौक क्षेत्र के गांव में अपने बहनोई के घर जा रहे थे। निजामपुर गांव के नजदीक बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और तमंचे के बल पर मंगलसूत्र और 10 हजार रुपये, दो मोबाइल लूटकर ले गए।
बदमाशों के जाने के बाद मैनेजर ने थाने पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है।
पुलिस लूटेरों की तलाश में जुट गई है।