23 जनवरी को होगा सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण समारोह

23 जनवरी को होगा सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण समारोह
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद में 23 जनवरी को सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दिन पूर्वान्ह 11 बजे भामाशाह चौक से नवादा तक विद्यार्थियों द्धारा मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। इसके पश्चात 11:30 बजे उन्हें सड़क सुरक्षा की शपथ भी ग्रहण कराई जाएगी।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला अधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक एके श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ 23 जनवरी को आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह को अच्छे ढंग से कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि 21 जनवरी को इस कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की जाएगी तथा 22 जनवरी को कार्यक्रम का रिहर्सल किया जाएगा। कार्यक्रम में लगभग 8000 विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है इसलिए सभी संबंधित अधिकारी अपनी तैयारियों को समय रहते पूर्ण कर लें। मानव श्रृंखला की ड्रोन से वीडियोग्राफी कर उसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। डीएम ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि इसके लिए विशेष सफाई कराई जाए।
विधुत विभाग पोल विधुत लाइनों का निरीक्षण कर ले जहां दुरुस्त कराने की आवश्यकता हो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस आदि की तैनाती रखें। पुलिस विभाग दोनों एवं सेक्टर वायस ड्यूटी लगाए। शिक्षा विभाग विद्यार्थियों को लाने ले जाने का दायित्व सुनिश्चित करें। तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी तथा ब्लॉक स्तर पर खंड विकास अधिकारी इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहेंगे। बारिश होने की स्थिति में इस कार्यक्रम को विद्यालयों में संपन्न कराया जाएगा।