अमरोहा -तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से दो कांवरियों की मौके पर ही मौत
बता दें कि अमरोहा जनपद के नेशनल हाईवे 9 पर स्थित डिडौली कस्बे का ये हादसा बताया जा रहा है जहां पर बृजघाट से अपनी बाइक से गंगाजल भरकर मुरादाबाद स्थित अपने घर मिलक कल्याणपुर जा रहे राहुल और गौरव की बाइक को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी थी , जिसकी वजह से दोनों कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई थी , उसके बाद अन्य कांवरियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमकर हंगामा काटा जाम लगाया पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा था ,
किसी तरह मामला शांत कराया गया और दोनों मृतक कांवरियों के शव को कब्जे में लेकर अमरोहा पोस्टमार्टम हाउस पर भेजा गया था जहां इस दुखद हादसे में दुख प्रकट करने के लिए अमरोहा के डीएम बीके त्रिपाठी और एसपी आदित्य मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों का ढांढस बनाया और पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए निराली कोतवाल दरोगा सुनील मलिक ने पूरे मामले में आरोपी बस चालक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है