देवभूमि (उत्तराखंड)

ऋषिकेश : 21 या 22 फरवरी को खुल सकते है ऑनलाइन पंजीकरण

Rishikesh: Online registration can open on 21 or 22 February

हाल ही में उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि 18 फरवरी को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद 21 या 22 फरवरी को अधिकृत वेबसाइट पर पंजीकरण की सुविधा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। वहीं 15 मार्च से ऑफलाइन पंजीकरण के लिए काउंटर खोल दिए जाएंगे।

कब खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

वहीँ दूसरी ओर 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया को खुलते हैं। इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 22 अप्रैल को आ रहा है। वहीं 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि होगी। ऐसे में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद चारधाम यात्रा की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक 21 या 22 फरवरी को अधिकृत वेबसाइट पर पंजीकरण को खोल दिया जाएगा।

काउंटर के निर्माण का काम शुरू

वहीं चारधाम यात्रा प्रशासन के ओएसडी अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि ऑफलाइन पंजीकरण के काउंटर की व्यवस्था के लिए शासन से बजट जारी कर दिया गया है। दो से चार दिनों में काउंटर के निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 मार्च से ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा शुरू हो जाएगी।

पंजीकरण ऑनलाइन

केदारनाथ धाम की तिथि तय होने के बाद 21 या 22 फरवरी को अधिकृत वेबसाइट को पंजीकरण के लिए खोल दिया जाएगा। ट्रांजिट कैंप में ऑफलाइन पंजीकरण के लिए पूर्व में आईएसबीटी की तरह 14 काउंटर बनाए जाएंगे। – जसपाल सिंह चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी

Source Amarujala

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + two =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper