मनोरंजन
Trending

हाथ पर बनवाया पति अली फजल के नाम का टैटू ऋचा चड्ढा ने शेयर कीं रोमांटिक फोटोज

ऋचा चड्ढा और अली फजल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें अभिनेत्री के हाथ पर बने टैटू ने सबका ध्यान खींच लिया है आप भी देखिये .

ऋचा चड्ढा बॉलीवुड की बिंदास अभिनेत्री में से  एक मानी जाती हैं, जो अपने बेबाक अंदाज की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन बीते कुछ समय से ऋचा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से फैंस के बीच छाई हुई हैं। ऋचा अपने लविंग बॉयफ्रेंड अली फजल के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। दोनों ने साल 2020 में कानूनी रूप से शादी कर ली थी लेकिन 4 अक्तूबर को दोनों ने पूरे रीति रिवाज के साथ लखनऊ में शादी की। ऋचा और अली की शादी की फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। वहीं, अब ऋचा की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें अभिनेत्री के हाथ पर बने टैटू ने सबका ध्यान खींच लिया। दरअसल, ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जो अभिनेत्री के अलग-अलग फंक्शन की हैं। पहली फोटो में ऋचा अपने पति अली के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में दोनों के चेहरे पर खुशी है, जिससे साफ है कि एक-दूसरे का साथ पाकर दोनों बहुत खुश हैं। दूसरी तस्वीर में ऋचा मेहंदी लगे हाथों ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है। तीसरी तस्वीर सिर्फ हाथ की है। इन तस्वीरों में ऋचा के हाथ पर टैटू नजर आ रहा है, जो अली के नाम का है।

जानकारी  के मुताबिक आपको बता दें कि ऋचा अपनी कलाई पर अपने माता-पिता के नाम का टैटू भी बनवा चुकी हैं और अब अभिनेत्री ने शादी के समय अपने पति अली का नाम लिखवाया है। इसके जरिए ऋचा ने अली के लिए अपना प्यार जाहिर किया है।

वही आपको बता दें कि शादी के बाद जब ऋचा और अली की तस्वीरें सामने आई थीं तब लोगों ने कपल को ट्रोल भी किया था। कई लोगों ने ऋचा को बुर्का पहनने की सलाह दी थी। एक ट्रोल ने कहा था, ‘बुर्का-हिजाब मुबारक हो ऋचा चड्ढा’। वहीं दूसरे ने कहा था, ‘क्या इसे लव जिहाद नहीं कहेंगे, या फिर साजिश’। एक अन्य यूजर ने मिर्जापुर वेब सीरीज का डायलॉग लिखा था, ‘क ख ग घ ङ च छ ज झ ञ…ऋचा चड्ढा को मोमीन बना के कर लिये लव जिहाद मियां अली फजल’। हालांकि, कपल लोगों को बातों को नजरअंदाज करते हुए अपनी जिंदगी पर ध्यान दे रहे हैं।  देखते रहिये खास रिपोर्ट समर इंडिया पर ..

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper