Uttar Pradesh

बिना अनुमति लिए आंबेडकर की प्रतिमा लगाने के मामले में 22 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट-

बिना अनुमति लिए आंबेडकर की प्रतिमा लगाने के मामले में 22 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट-

कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव हरिनगला में ग्राम समाज की भूमि पर लगा दी थी प्रतिमा

कुंवरगांव। थाना क्षेत्र के गांव हरिनगला गांव में बिना अनुमति आंबेडकर की प्रतिमा लगाने के मामले में पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर 22 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इनमें 10 लोग नामजद हैं। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात है।
गांव हरिनगला में ग्राम समाज की भूमि पर कुछ लोगों ने बिना अनुमति आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। शनिवार शाम करीब पांच बजे किसी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को फोन कर शिकायत की तो पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। नायब तहसीलदार आशीष सक्सेना के निर्देश पर प्रतिमा को वहां से हटाकर थाने में रखवा दिया गया। इसके साथ ही गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया।

बिना अनुमति के आंबेडकर प्रतिमा लगाने वालों की तलाश की गई। रविवार को पुलिस ने लेखपाल प्रदीप कुमार की तहरीर पर गांव निवासी दाताराम, रामदास, प्रेमपाल, विपिन, मुनेश, मुनेंद्र, ननकू, छत्रपाल, प्रवेश, रामपाल को नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इस संबंध में एसएचओ कुंवरगांव सुरेश चंद्र गौतम का कहना है कि गांव में पूरी तरह से शांति है। एहतियातन गांव में पुलिस अभी तैनात है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button