टेक्नॉलजी

Renault ने लॉन्च की सस्ती कार, दमदार है माइलेज और फीचर्स

Renault launched cheap car, has strong mileage and features

हर कंपनी अपनी अपनी कार लॉन्च कर रही है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बतादें कि अब Renault की गजब लुक कमाल फीचर्स वाली सस्ती कार ने मचाया तहलका इतना ही नहीं माइलेज में तोड़ दिया रिकॉर्ड कीमत मात्र 4 लाख Renault ने भारत में अपनी कारों के लाइनअप को अपडेट कर दिया है फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनो इन तीनों माडल्स के इंजन में तो बदलाव किया ही गया है.

इतना ही नहीं इन अपडेट्स के अलावा कंपनी ने Kwid का एक नया वेरिएंट भी पेश किया है. रेनॉल्ट ने न सिर्फ अपने डीलरशिप पर अपडेटेड Kwid, Triber और Kiger के लिए बुकिंग खोली है Renault में पहले वाला ही पेट्रोल इंजन दिया गया और अब यह इंजन भी व्ही काम करेगा जो पहले की गाड़ी में करता था हालांकि अब इन्हें रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स (RDE) के मुताबिक अपग्रेड किया गया है.

आपको बतादें कि इसके तहत इन कारों में एक सेल्फ डायग्नॉस्टिक डिवाइस लगाए गई है, जो ड्राइविंग करते समय वाहन के उत्सर्जन स्तर की लगातार निगरानी करेगी. इसके अलावा बाकी एमिशन डिवाइस जैसे कैटेलिक कनवर्टर और ऑक्सीजन सेंसर लगे हैं. रेनॉल्ट ने 800 सीसी इंजन को पूरी तरह से अपने लाइन-अप से हटा दिया है.

इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इस कार निर्माता कंपनी ने इस बार शानदार और दबंग फीचर्स दिए है जो को लोगो को काफी पसंद आने वाले है जहां ट्राइबर में 72hp वाला 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आता है. इसी तरह Kiger भी नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ लाई गई है जो सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल के साथ पेश किया जाता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + fifteen =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper