Creta की नींद उड़ाने जल्द आ रही Renault Duster, जानिए फीचर्स
Renault Duster coming soon to blow Creta's sleep, know features

जी हाँ सही पड़ा आपने Renault Duster का Dashing लुक के साथ जल्द ही होगी लांच कार में 50L का फ्यूल टैंक है और 475L बूस स्पेट दिया जाएगा। इस Upcoming C-segment SUV कार के जनवरी 2024 तक लॉन्च होने का अनुमान है।इंडियन मार्केट में इन दिनों SUV Cars की जबरदस्त डिमांड है। हर कंपनी इस सेगमेंट में अपनी कारों को लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में Renault Next Gen Duster लॉन्च करने पर काम कर रही है।
ये भी देखे…
कैसा है इंजन
अगर हम इंजन की बात करें तो कार में 15 kmpl का माइलेज होगा। यह पेट्रोल कार 1498 सीसी के इंजन के साथ मार्केट में उपलब्ध होगी। इसका मैनअुल और ऑटोमेटिक दोनों वर्जन मिलेंगे। पांच सीटर इस कार का टर्बों वर्जन भी आएगा। कार की लंबाई 4360 mm चौड़ाई 1822 mm और हाइट 1695 mm होगा।
ये भी पढ़ें… स्मार्टफोन
कितनी हो सकती है कीमत
अगर हम कीमत की बात करें तो कार में 50L का फ्यूल टैंक है और 475L बूस स्पेट दिया जाएगा। इस Upcoming C-segment SUV कार के जनवरी 2024 तक लॉन्च होने का अनुमान है। कंपनी 9.50 लाख से 14.50 लाख रुपये एक्स शोरुम इसकी कीमत रख सकती है। मार्केट में आज के कंडीशन में Bolero और Innova ने कब्ज़ा करके रखा है। जिसके चलते मार्केट में पकड़ बनाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है।
कब हो सकती है लांच
अगर हम इसकी लॉन्चिंग कि बात करें तो फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट और कीमत दोनों के बारे में कोई आधिरकारिक घोषणा नहीं की है। कार मार्केट में Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara and Toyota Urban Cruiser Hyryder को टक्कर देगी। इन गाड़ियों को टक्कर देगी Duster, समथिंग स्मार्ट और लक्ज़री लुक के साथ जल्द मार्केट में लांच हो सकती है.