बिसौली नर्सिंग होम में नवजात की मौत पर परिजनों ने जमकर काटा हंगामा, एसडीएम ने नर्सिंग होम को कराया सील –
पुलिस बल को देखते ही स्टाफ मौके से खिसक गया एसडीएम ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का दिया आश्वासन,

बिसौली नर्सिंग होम में नवजात की मौत पर परिजनों ने जमकर काटा हंगामा, एसडीएम ने नर्सिंग होम को कराया सील –
पुलिस बल को देखते ही स्टाफ मौके से खिसक गया एसडीएम ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का दिया आश्वासन,
बिसौली। नगर के बिल्सी रोड पर स्थित बांके बिहारी नर्सिंग होम में नवजात की मौत हो गई। इस पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस बल के साथ एसडीएम मौके पर पहुंच गईं। एसडीएम के आदेश पर नर्सिंग होम सील कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव परेवजनगर निवासी देवेंद्र शर्मा की पत्नी देववती को प्रसव पीड़ा होने पर रविवार दोपहर बांके बिहारी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां स्टाफ ने परिजन को सामान्य प्रसव कराने का आश्वासन दिया लेकिन रात में ऑपरेशन से प्रसव किया गया।
आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने से नवजात की मौत हो गई। नवजात की मौत के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर एसडीएम ज्योति शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गईं। पुलिस बल को देखते ही स्टाफ मौके से खिसक गया।
एसडीएम ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का भरोसा देते हुए अस्पताल को सील करा दिया। निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों को बिसौली सीएचसी में शिफ्ट कराया गया। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि बांके बिहारी अस्पताल में नवजात की मौत की सूचना पर वह मौके पर पहुंची थीं। वहां अनियमितताएं मिलने पर अस्पताल को सील करा दिया गया। मरीजों को बिसौली सीएचसी में शिफ्ट कराया गया है।