देवभूमि (उत्तराखंड)

Chardham Yatra के लिए पोर्टल खुलते ही हुए 17 हजार यात्रियों के रजिस्ट्रेशन

Registration of 17 thousand passengers as soon as the portal opens for Chardham Yatra

कुछ दिनों बाद चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके है. वहीँ दूसरी ओर अब तक 17 हजार तीर्थयात्री इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके है. पुष्कर सिंह धामी सरकार चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटी है. आपको बताते चले कि कि कोरोना काल के बाद दूसरी बार इस यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहे है. इस साल भारी संख्या में श्रद्धालुओं के इस यात्रा में पहुंचने की उम्मीद है.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

जैसा कि आप सभी को मालूम है कि चार धाम यात्रा अप्रैल माह में शुरू हो रही है. इस यात्रा को लेकर उत्तरकाशी जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. उत्तरकाशी पर्यटन विभाग का कहना है कि यह दूसरा वर्ष है जब यात्रियों का चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. तीर्थयात्री उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

आगे क्या करें

हालंकि इसके लिए चारधाम यात्रियों को अपना नाम, पता ,आधार नंबर ऑनलाइन पोर्टल की वेबसाइट पर भरना होगा. इसके बाद एसएमएस के माध्यम से एक रजिस्ट्रेशन नंबर आपको भेज दिया जाएगा, साथ ही आप वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड भी कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार अब तक 17 हजार यात्री चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं.

क्या बोले गंगोत्री के विधायक

आपको बताते चले कि चार धाम यात्रा को लेकर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. और हमें पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार से पिछले वर्ष चार धाम यात्रा रिकॉर्ड तोड़ रही है इस वर्ष भी यात्रा अच्छी चलेगी. चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं में जो भी कमियां अभी शेष हैं, उन कमियों को पूरा करने के निर्देश संबंधित विभागों को मुख्यमंत्री ने दिए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + eighteen =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper