यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के लिए इस माह से शुरू होगा पंजीकरण
Registration for Yamunotri and Gangotri Dham will start from this month
जैसा की सभी को चारधाम यात्रा को लेकर बेहद इंतज़ार है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बतादें कि अभी तक केदारनाथ के लिए 46225 और बदरीनाथ के लिए 37841 पंजीकरण हो चुके हैं। 20 मार्च के बाद यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के लिए पंजीकरण शुरू हो सकता है।
इतने हुए अब तक पंजीकरण
आपको बताते चले कि तीन दिन में केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के लिए 84 हजार से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं। बृहस्पतिवार को लगभग 20 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है। 20 मार्च के बाद यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के लिए पंजीकरण शुरू हो सकता है।
कब से खुलेंगे धाम के कपाट
वहीँ दूसरी ओर नवरात्र में मंदिर समितियों की ओर से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी। इसके बाद ही पर्यटन विभाग दोनों धामों के लिए पंजीकरण शुरू करेगा। अभी तक केदारनाथ के लिए 46225 और बदरीनाथ के लिए 37841 पंजीकरण हो चुके हैं।
पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कब से होगी
आपको बताते चले कि पर्यटन विभाग के उप निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि का एलान होने पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।