उत्तर प्रदेश

गाँव-गाँव जाकर पंजीकरण कराएंः डीएम

गाँव-गाँव जाकर पंजीकरण कराएंः डीएम

बदायूँ। वर्ष 2022-23 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान खरीद की जिलाधिकारी दीपा रंजन ने जूम ऐप के मध्यम से वीडियो कान्फ्रेन्सिग की। अपर जिलाधिकारी (वि/रा), समस्त उपजिलाधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी समस्त जिला प्रबन्धक क्रय एजेन्सी द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं समस्त धान क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा अपने-अपने केन्द्र पर उपस्थित होकर उक्त वीडियो कान्फ्रेन्सिग में प्रतिभाग किया गया।

डीएम ने वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से निर्देश दिए कि जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं समस्त जिला प्रबन्धक क्रय एजेन्सी को पंजीकरण में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। समस्त केन्द्र प्रभारी गाँव-गाँव जाकर किसानों को पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। समस्त क्रय केन्द्रों पर किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। पीने का पानी, बैठने का उचित स्थान एवं छाया आदि कि समस्त व्यवस्थायें पूर्ण रहें।
डीएम ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि किसानों द्वारा कराये गये पंजीकरण का सत्यापन करना सुनिश्चित करें, ताकि किसानों को अपने धान विक्रय करने हेतु कोई समस्या न हो। यदि किसी केन्द्र पर कोई उपकरण की कमी होती है, तो उसे तत्काल केन्द्र पर लाना सुनिश्चित करें। किसानों को अपना धान विक्रय करने में कोई समस्या उत्पन्न न हो। केन्द्र पर धान की आवक होने पर शासन द्धारा जारी क्रय नीति के अनुसार खरीद प्रारम्भ की जाए। अपर जिलाधिकारी (वि/रा0)/जिला खरीद अधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त धान क्रय केन्द्रों पर क्रय नीति के नियमानुसार नोडल अधिकारी नियुक्त करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper