Redmi ने मचाया धमाल : कम कीमत में 200MP के साथ दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुए 5G स्मार्ट फ़ोन
Redmi rocked: 5G smart phone launched with powerful features with 200MP at low price
भारत वासियों के लिए खुश खबरी Redmi Note 12 को चीनी कंपनी Xiaomi ने अपनी नई फोन सीरीज आज भारत में लॉन्च कर दिया है. Redmi Note 12 सीरीज के टॉप मॉडल में 200-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. नए स्मार्टफोन्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com के अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से बेचा जाएगा Xiaomi ने भारत में अपने पॉपुलर नोट सीरीज का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल्स लॉन्च कर दिए गए हैं.
आपको बतादें कि Redmi Note 12 सीरीज के तहत टोटल तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं. इस सीरीज में Redmi Note 12 5G के अलावा Redmi Note 12 Pro और Note 12 Pro Plus भी शामिल हैं. चीनी कंपनी ने Redmi Note 12 में Qualcomm का Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया है. जबकि प्रो मॉडल्स में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
इसकी सीरीज की कीमत कितनी है
आपको बताते चले कि Redmi Note 12 की कीमत 15,499 रुपये रखी गई है. ये कीमत इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. जबकि Redmi Note 12 Pro की कीमत 20,999 रुपये तो हाई-एंड Redmi Note 12 Pro+ मॉडल को 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जाएगा.
क्या है इस सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Redmi Note 12 सीरीज में AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. सभी डिवाइस Android 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ आते हैं. कंपनी का दावा है कि यूजर्स को दो साल तक मेजर एंड्रॉयड अपग्रेड मिलेगा. इसके अलावा चार साल सिक्योरिटी पैच दिए जाएंगे. Redmi Note 12 सीरीज में 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है.
इतना ही नहीं इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है. हायर मॉडल में HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट दिया गया है. पैनल के प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 5 का सपोर्ट दिया गया है. Redmi Note 12 5G में Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट दिया गया है. इस फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. जबकि Redmi Note 12 Pro में 67W चार्जिंग सपोर्ट और Pro+ में 120W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.