Trending News

Redmi Note 12S दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ होगा जल्द लॉन्च

Redmi Note 12S will be launched soon with strong features and specifications

हर मोबाइल कंपनी अपने आप को आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच करती ही रहती है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बतादें कि अब हाल ही में Xiaomi Redmi Note 12 Series चीन और भारत के अब 21 मार्च को ग्लोबली लॉन्च होने के लिए तैयार है। इससे पहले हाल में इस सीरीज का एक नया स्मार्टफोन FCC पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग की मानें तो Redmi Note 12 Series का यह नया हैंडसेट Redmi Note 12s नाम से लॉन्च होगा।

Redmi Note 12S नई सीरीज़

आपको बतादें कि अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi Note 12S को सर्टिफिकेशन EEC पर 2303CRA44A मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। मॉडल नंबर के अलावा लिस्टिंग में फोन से संबंधित अन्य कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले, FCC पर भी हैंडसेट को इसी मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। FCC लिस्टिंग के मुताबिक स्मार्टफोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

ये ही देखें…

लीक हुआ स्मार्टफोन का फोटो

वहीँ आपको बताते चले कि शाओमी इस स्मार्टफोन के साथ MDY-14-EU/EK/EL चार्जर देगी। डॉक्यूमेंट से यह भी पता चला है कि डिवाइस के स्पेसिफिकेशन 2201117SG के समान होंगे, जो कि Redmi Note 11S है। FCC लिस्टिंग में स्मार्टफोन की फोटो भी लीक हुई थी। इमेज में फोन के डिस्प्ले पर सेंटर में पंच होल दिया गया था।

कैसा है इसका कैमरा

अगर हम इसके कैमरा की बात करें तो डिवाइस आयताकार कैमरा मॉड्यूल से लैस था। अपकमिंग स्मार्टफोन बेहतर चार्जिंग स्पीड के साथ Noted 11S का अपडेटेड वर्जन लग रहा है। इतना ही नहीं, लोकप्रिय Tipster Mukul Sharma ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि फोन 5G सपोर्ट के साथ नहीं आएगा।

ये ही देखें…सचिवालय

कैसे है इसके स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 11S के स्पेसिफिकेशन अगर हम बात करें तो जनवरी, 2022 में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर मिलता है। डिवाइस Android 11 पर बेस्ड MIUI 13 पर रन करता है।

कितना है इस स्मार्टफोन का स्टोरेज

अगर हम इसके स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 108MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलता है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग वाला 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 14 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper