टेक्नॉलजी

Redmi Note 12 Turbo जल्द होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

Redmi Note 12 Turbo will be launched soon, know the features

हर कंपनी अपने अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है तो वहीँ हाल ही में Redmi Note 12 Turbo नोट 12 सीरीज का नया डिवाइस होगा। रिपोर्ट्स की मानें, तो यह डिवाइस 5G कनेक्टिविटी से लैस होगा। इस फोन में OLED डिस्प्ले के साथ पावरफुल बैटरी और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi नोट 12 लाइनअप में नया डिवाइस जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Redmi Note 12 Turbo है।

वहीँ दूसरी ओर इस अगामी स्मार्टफोन को हाल ही में चीन की मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (MIIT) सर्टिफिकेशन डेटबेस पर देखा गया है। इससे संकेत मिल रहा है कि नोट 12 टर्बो को आने वाले हफ्तों में चीन के बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन की लॉन्चिंग से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

क्या है इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स

वहीँ दूसरी ओर पिछले दिनों आई लीक्स की मानें, तो रेडमी नोट 12 टर्बो में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका साइज 6.67 इंच होगा। साथ ही, पावर के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

कैसा है स्टोरेज और Ram

आपको बताते कि Xiomi का यह स्मार्टफोन 512GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम के साथ आ सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद होगा। हालांकि, सेल्फी कैमरा की जानकारी नहीं मिली है।

कैसी है बैटरी

आपको बतादें कि Redmi Note 12 Turbo फोन 5500mAh की जंबो बैटरी से लैस हो सकता है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिल सकती है।

कब होगा लॉन्च

आपको बतादें कि लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो रेडमी नोट 12 टर्बो को मई में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 20 हजार से कम रखी जाने की उम्मीद है और इसे कई कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + twenty =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper