Redmi Note 12 सीरीज़ होगी 23 मार्च को लॉन्च, कन्फर्म हुई डेट
Redmi Note 12 series will be launched on March 23, confirmed date
अपने आपको हमेशा मार्किट में आगे रखने के लिए हर मोबाइल कंपनी नए से नए मोबाइल लांच करती रहती है तो वहीँ आपको बतादें कि Redmi Note 12 सीरीज को पिछले जनवरी महीने में भारत व ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। इस सीरीज में Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro 5G, Redmi Note 12 Pro+ 5G, Redmi Note 12 Explorer Edition और Redmi Note 12 Pro Speed Edition स्मार्टफोन्स अब-तक दस्तक दे चुके हैं। लेकिन यह सीरीज यही तक सीमित नहीं है।
लॉन्च डेट हुई अनाउंस
आपको बतादें कि Xiaomi ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए नई Redmi Note 12 सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस की है। कंपनी इस नई सीरीज को 23 मार्च 2023 को पेश करने वाली है। इस लॉन्च इवेंट को कंपनी ने ‘Live Vivid’ नाम दिया है। फिलहाल, कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि इस सीरीज के तहत अब कौन-से नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाएगा।
जल्द हो सकता है 4G variant लांच
वहीँ दूसरी ओर पिछली बार कंपनी ने रेडमी नोट 12 सीरीज के 5G वेरिएंट्स को लॉन्च किया था। उम्मीद की जा सकती है कि इस नए इवेंट में कंपनी मौजूदा मॉडल्स के 4G वेरिएंट्स को लॉन्च करें। Redmi Note 12 4G पिछले कुछ समय से लीक्स का हिस्सा भी बना हुआ है। हाल ही में इस फोन की लाइव तस्वीर ऑनलाइन लीक हुई थी। इसके अलावा, फोन के फीचर्स भी लीक हो चुके हैं।
कैसे है इस स्मार्टफोन के फीचर्स
अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो Redmi के इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 4GB RAM और 3GB वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर मिलेगा। यह फोन 128GB तक स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है। साथ ही, यह Android 13 पर बेस्ड MIUI पर काम करेगा।
कितनी दी गई है इस Smartphone की बैटरी
अगर हम इसकी बैटरी की बात करें तो रेडमी के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो फोन के बैक में तीन कैमरे मिलेंगे, जिनमें 50MP का प्राइमरी और 2MP के दो अन्य कैमरे होंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इस स्मार्टफोन को मार्च के आखिर में या फिर अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है।