मुलायम सिंह यादव के आगमन की यादों को ताजा करते हुए मुजाहिद चौधरी ने बताया
मुलायम सिंह यादव के आगमन की यादों को ताजा करते हुए मुजाहिद चौधरी ने बताया
सपा संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर से एक ओर जहां समाजवादी पार्टी, उनका परिवार, उनका समाज और देश का राजनीतिक जगत स्तब्ध और शोकाकुल है, वहीं उनके लोकसभा क्षेत्र रहे संभल के ग्राम गंगवार में भी गम का माहौल है । क्षेत्र के वरिष्ठ राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुजाहिद चौधरी एडवोकेट का उनसे करीबी नाता रहा है । मुलायम सिंह यादव रक्षा मंत्री रहते हुए उनके आवास ग्राम गंगवार में भी पधार चुके हैं । जहां तक जनपद की बात की जाए तो केवल दो परिवारों व घरों में ही मुलायम सिंह यादव गए हैं । एक ओर जहां वह
सपा के तत्कालीन सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय
अध्यक्ष कमाल अख्तर के घर जा चुके हैं
,वहीं दूसरी ओर कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले गंगवार निवासी मुजाहिद चौधरी के घर भी वह जा चुके हैं । मुलायम सिंह यादव के आगमन की यादों को ताजा करते हुए मुजाहिद चौधरी ने बताया कि जब अपने आवास पर उन्होंने श्री मुलायम सिंह जी को घड़ी देने का प्रयास किया तो पहले उन्होंने घड़ी लेने से मना किया,
लेकिन बाद में मुजाहिद चौधरी के मनाने पर उन्होंने भेंट में घड़ी स्वीकार कर ली थी । जिसे मुजाहिद चौधरी ने स्वयं नेता जी के हाथ में बांधा था । श्री चौधरी के अनुसार मुलायम सिंह का जाना राष्ट्रीय राजनीति और समाजवादी परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है । और उन्हें और उनके लोकसभा क्षेत्र को तथा व्यक्तिगत रूप से उनकी कमी खलती रहेगी । श्री चौधरी के अनुसार वह दृढ़ इच्छाशक्ति वाले नेता थे । सपा के वरिष्ठ नेताओं के विरोध के बावजूद उन्होंने मुजाहिद चौधरी को ना सिर्फ पार्टी में शामिल किया था, बल्कि विरोध को दरकिनार करते हुए उनके घर भी गए थे ।