लंबे इंतजार के बाद Realme ने GT Neo 5 स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानिए फीचर्स
Realme launches GT Neo 5 smartphone after a long wait, know its features
अगर आप भी कोई स्मार्ट फ़ोन लेने की सोच रहे है तो आपको बतादें कि Realme ने GT Neo 5 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन दो चार्जिंग ऑप्शन- 240W और 150W में उतारा गया है। पिछले कुछ समय से रियलमी के इस फोन के बारे में लीक रिपोर्ट सामने आ रही थी। रियलमी ने अपने इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।
जानिए GT Neo 5 के फीचर्स के बारे में
अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.74 इंच की OLED स्क्रीन दी गई है। फोन का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजलूशन (2772 x 1240 पिक्सल) को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले में 2160Hz PWM डिमिंग फीचर और 1400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलता है। कंपनी ने इसमें पंच-होल डिजाइन दिया है।
कैसा है प्रोसेसर
अगर हम इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो रियलमी के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। फोन में 16GB तक LPDDR5X RAM और 1GB तक UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
कैसा है बैटरी बैकअप
आपको बताते चले कि कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए GT Neo 3 की तरह ही Realme GT Neo 5 को भी दो बैटरी और चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च किया है। इसके 150W फास्ट चार्जिंग वाले वेरिएंट में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, इसके 240W चार्जिंग वाले वेरिएंट में 4,600mAh की बैटरी मिलेगा।
कैसी है कमरा क्वालिटी और Ram
GT Neo 5 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा।वहीँ इसमें तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 256GB में पेश किया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 30,430 रुपये) है।