करियारी में हुए राशन डीलर के चुनाव में रामकुमार शर्मा की 186 मतों से जीत
करियारी में हुए राशन डीलर के चुनाव में रामकुमार शर्मा की 186 मतों से जीत।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव।क्षेत्र के गांव करियारी में बुधवार को एड़ीयो पंचायत अजय कुमार ग्राम पंचायत सचिव नवनीत यादव और अन्य कर्मचारियों की देख रेख में शांति पूर्ण ढंग से समाप्त हुआ राशन डीलर के चुनाव गांव के लोगों ने बढ़ चढ़ गया भाग लिया। राशन डीलर के हुए चुनाव में 285 मत डाले गए जिसमें 99 मत मोनू खान निवासी करियारी को मिले। औऱ रामकुमार शर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 186 मतों के अंतर से पराजित किया।राशन डीलर के चुनाव के दौरान संजेश कुमार थाना नरसैना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
गांव करियारी के नवनिर्वाचित राशन डीलर रामकुमार शर्मा होंगे।इस मौके पर समाज सेवी डॉक्टर बीड़ी शर्मा, पंडित सौरभ भारद्वाज, कुमरपाल बीडीसी मेम्बर सीएल शर्मा, वर्तमान ग्राम प्रधान बसन्त सिंह पूर्व प्रधान प्रेम शंकर शर्मा, सोमदत्त शर्मा, आदि भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।