राशन डीलर ने किया सरकारी कैरोसीन ब्लैक,ग्रामीणों ने पकड़ा
राशन डीलर ने किया सरकारी कैरोसीन ब्लैक,ग्रामीणों ने पकड़ा
समर इडिया: केपी सिंह संवाददाता
बुलंदशहर
स्याना क्षेत्र के गांव भैसोडा में अवैध रूप से सरकारी राशन के केरोसिन को ब्लैक में ले जा रहे दो बाइक सवार व्यक्तियों को ग्रामीणों ने दबोचा ।
बताते चलें कि गांव भैसौडा में दो व्यक्तियों ने गांव के ही राशन डीलर भीम के यहां से बीती बुधवार देर शाम को ब्लैक में सरकारी 60 लीटर केरोसिन खरीद कर ले जा रहे थे
तभी ग्रामीणों ने मौके पर ही दोनों व्यक्तियों को दबोच लिया और जमकर हंगामा किया
वही मौके पर जानकारी मिलते ही खुद राशन डीलर भीम भी मौके पर पहुंच गया खुद राशन डीलर कबूलता कि मैं एक या 2 लीटर केरोसिन किसी को नहीं दे सकता
ग्रामीणों का आरोप है राशन डीलर द्वारा पूर्व में भी राशन को ब्लैक करने की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं
जहां उन्होंने स्थानीय राशन डीलर की जिला पूर्ति अधिकारी से केरोसिन ब्लैक करने की शिकायत की है सवाल उठता है आया कहाॅ से कैरोसीन, स्टॉक और कितना है जांच का विषय है ।