गाँव पिलखनी में खुली बैठक में राशन डीलर का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ सम्पन्न
राशन डीलर का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ सम्पन्न
*गाँव पिलखनी में खुली बैठक में राशन डीलर का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ सम्पन्न
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव। संवाददाता।
बुलन्दशहर।
विकासखंड ऊंचागांव क्षेत्र के गांव पिलखनी में ग्रामीणों की खुली बैठक आयोजित कर राशन विक्रेता का चुनाव सम्पन्न कराया गया। जिसमें बहुमत के आधार पर राशन डीलर का चयन किया गया है। नितिन कुमार शर्मा को विजय प्राप्त हुई। गांव पिलखनी में राशन विक्रेता का पद काफी समय से रिक्त चल रहा था। विकास खंड कार्यालय के माध्यम से एक टीम गठित कर एवं खुली बैठक की तारीख निश्चित होने पर मंगलवार को गांव पिलखनी में खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में गांव के महिला पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें राशन विक्रेता के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
शिंकु कुमार ग्राम विकास अधिकारी, मोनू कुमार ग्राम विकास अधिकारी, शंकर कुमार ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान आदित्य सिंह की मौजूदगी में बैठक में दो लोग राशन डीलर के चयन के लिए निकलकर आए शिंकु कुमार ग्राम विकास अधिकारी ऊंचागांव ने बताया कि राशन की दुकान के लिए सभी अधिकारियों के समक्ष खुले में बैठक हुई, जिसमें बहुमत के आधार पर नितिन कुमार शर्मा को राशन डीलर चुना गया। सुरक्षा की दृष्टि से थाना नरसैना की ओर से शीशपाल, हेमन्त के साथ महिला पुलिसकर्मी सोनम भी मौजूद रही।