राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का ग्राम प्रधान ने फीता काट कर किया शुभारंभ।
समर इंडिया। धर्मवीर निगम।
ऊँचागाँव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव । क्षेत्र में स्थित एक गांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के बेनर तले एक दिवसीय शिविर का ग्राम प्रधान ने फीता काट कर शुभारम्भ किया गया।
मंगलवार को क्षेत्र के गांव पीतमपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले एक दिवसीय शिविर लगाया गया। जिसमें एनआईईटी कॉलेज पूठा के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारी डा0 कुमकुम शर्मा के नेत्तृव में शिविर में चयनित स्वयं सेवक व सेविकाओं ने गांव की मालिन बस्ती में पहुंच कर सफाई अभियान चलाया।
वहा ग्रामीणों को साफ-सफाई के लिए जागरूक किया गया। कॉलेज प्रार्चाय डा0 विनोद कुमार ने शिविर में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में विस्तार से बताया। इस मौके पर डा0 टी. डी शर्मा, प्रवक्ता मुनेश राणा, रविन्द्र कुमार मौजूद रहे।