आदमपुर-रेप के आरोप में पति थाने में बंद पत्नी के साथ दबंग ने की मारपीट

गैंगस्टर व मर्डर के आरोपी हैं, मारपीट करने वाले
आदमपुर। थाना आदमपुर क्षेत्र की गांव निवासी संजीदा पत्नी शकील ने बताया कि मेरे पति 3 दिन से थाने में रेप के झूठे आरोप में बंद है और सोमवार दोपहर बाद नाबालिक पर रेप का आरोप लगाने वाले परिजन मेरे घर उस समय आए जब घर पर कोई अन्य सदस्य नहीं था और इन आधा दर्जन लोगों ने मेरे घर पर चढ़ाई करते हुए मेरे साथ मारपीट कीसाथ ही मेरी इज्जत लूटने की कोशिश भी की है और मैं अकेली औरत कुछ ना कर सकी। आरोपी ने मेरे कपड़े भी फाड़ डाले।
पीड़ित संजीदा ने बताया कि यह दबंग टाइप के लोग हैं और इनमें एक गैंगस्टर का आरोपी है तो दूसरा मर्डर केस का आरोपी हैं तथा इमसे एक महिला तिहाड़ जेल में रह कर आई है। जिसकी तहरीर आदमपुर थाने में दे दी गई है।