पुरुषोत्तम शरण राममूर्ति सरस्वती कन्या इंटर कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन :
पुरुषोत्तम शरण राममूर्ति सरस्वती कन्या इंटर कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन :
पुरुषोत्तम शरण राममूर्ति सरस्वती कन्या इंटर कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन : श्री कृष्ण, माखन चोर बाल रूप चित्र में मनिका व रानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
हसनपुर ।
नगर में स्थित एक कन्या इंटर कॉलेज में शनिवार को छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने श्री कृष्ण के बाल रूप, पर्यावरण प्रदूषण रहित गांव आदि रंगोलियों का सुंदर चित्रण किया गया।
बता दें कि हसनपुर नगर के पुरुषोत्तम शरण राममूर्ति सरस्वती कन्या इंटर कॉलेज में शनिवार को एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में पहले की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रंगोली प्रतियोगिता में मोमबत्ती सज्जा में अंशिका प्रथम, आकांक्षी दूतीय,वैष्णवी तृतीय झूमर सज्जा में अंजलि प्रथम,सुधा दूतीय तथा मोनिका तृतीय।
वहीं, माखन चोर एवं श्री कृष्ण के बाल रूप का चित्रण में मनिका एवं रानी ने प्रथम आयुषी तथा सानू ने द्वितीय, महक तथा जूही ने तृतीय, पर्यावरण प्रदूषित रहित गांव का चित्रण में आयुषी व गुंजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अंकिता शर्मा ने सभी छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएं दी। वही विद्यालय के स्टाफ तथा छात्राओं से दीपावली पर मिट्टी के दीए जलाने के अपील की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधिका दीपाली अग्रवाल, अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलिमा गोयल, सुषमा रस्तोगी, नेहा रस्तोगी,नीतू,अलका,आंचल आदि मौजूद रहे।