धर्म
मुख्य अतिथि ने किया आदर्श रामलीला मंचन का भव्य उदघाटन
बुगरासी में मुख्य अतिथि इन्द्रजीत सिंह ने आदर्श रामलीला मंचन का फीता काट कर भव्य उदघाटन किया
मुख्य अतिथि ने किया आदर्श रामलीला मंचन का भव्य उदघाटन
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुगरासी में मुख्य अतिथि इन्द्रजीत सिंह ने आदर्श रामलीला मंचन का फीता काट कर भव्य उदघाटन किया
मुख्य अतिथि ज्वाहर इंटर कालेज बुकलाना के प्रबंधक इन्द्रजीत सिंह का कमेटी एवं अध्यक्ष रवि साहब ने फूल मालाओं से स्वागत कर मोमिन्टो देकर सम्मानित किया मुख्य अतिथि ने प्रबंधक अन्य कमेटी सदस्यों और कस्बे वासियों सहित सभी का धन्यवाद करते हुए कहा भगवान राम चरित मानस के हर अध्याय को ध्यान में रखते हुए जीवन यापन करना चाहिए ।
अध्यक्षता समाजसेवी पूर्व चेयरमैन आफाख उर्ररहीम खां ने की संरक्षक निहाल सिंह चौहान, डॉ फरोज खान, मा हरवीर सिंह; जसवंत राणा,लाला राजीव गर्ग ईश्वर शर्मा यतेंद्र त्यागी आदि लोगों ने समय पर पहुंचकर रामलीला मंचन का उद्घाटन कराया ।