Trending News

माँ के निधन पर राखी सावंत ने रोते हुए सलमान खान का नाम लेकर कही ये बात

Rakhi Sawant crying after mother's death said this by taking the name of Salman Khan

बीती रात शनिवार को एक्ट्रेस राखी सावंत की मां जया का निधन हो गया. उनकी मां का लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर का इलाज चल रहा था. राखी अपनी मां के बेहद करीब थीं. अब उनके निधन से राखी एकदम टूट गई हैं. मां को अस्पताल से ले जाते हुए राखी सावंत ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी याद किया.

आपको बताते चले कि 28 जनवरी 2023 को राखी सावंत की मां जया का निधन हो गया. राखी की मां की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी. राखी मुंबई के अच्छे डॉक्टर्स से अपनी मां का इलाज करवा रही थीं. बीमारी से लंबी जंग के बाद उन्होंने बीती रात को आखिरी सांस ली. मां के निधन से राखी बिखर गई हैं.

आपको बतादें कि सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मां को अस्पताल से ले जाते हुए राखी फूट-फूटकर रो रही हैं. इस दौरान उन्होंने सलमान खान को भी याद किया और कहा सलमान भाई मां मर गई.” इस तरह वह बार-बार सलमान भाई का नाम ले रही थीं.

यही नहीं राखी सावंत की मां पिछले 3 सालों से कैंसर से जूझ रही थीं. लंबे समय से इसका इलाज भी चल रहा था. हालांकि, वक्त के साथ-साथ उनकी बीमारी बिगड़ती रही. कैंसरी किडनी और फेफड़ों तक फेल गया था. उनकी मां का मल्टीपल ऑर्गन फेल हो गया था, जिसकी वजह से हालत और क्रिटिकल हो गई थी.

आगे राखी का कहना था कि जनवरी में उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर भी हो गया था, जिसके बाद वह किसी को पहचान भी नहीं पा रही थीं. बता दें कि, सलमान खान से लेकर मुकेश अंबानी तक ने राखी सावंत की मां के इलाज में मदद की थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 16 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper