
मध्य प्रदेश और उसके आसपास की विभिन्न सुंदर लोकेशन पर फिल्माई गई फिल्म स्माइल हार्ट ” जिसमें बॉलीवुड स्टार Rahul Roy ने अभिनय किया है । अब बनकर तैयार हो गई है। जो कुछ ही दिनों बाद रिलीज की जाएगी ।
फिल्म का ” फकीरा’ गीत सोनोटेक कंपनी ने आज रिलीज किया है।
ये भी पढ़ें — https://samarindia.com/entertainment/dance-video-dancer-danced-on-bhojpuri-song-video-going/cid10295131.htm
जिसको दतिया के किला चौक, सतखंडा महल, लाला का ताल पर शूट किया गया है।जिसमें बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी नजर आएंगे।फिल्म के डायरेक्टर डॉ बालकृष्ण कुशवाहा ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि यह फिल्म दर्शको को अपने कॉलेज की यादों को ताजा कर देगी।

Rahul Roy जिसमें कॉमेडी, सस्पेंस, एक्शन के साथ-साथ युवाओं की संघर्षों पर आधारित एक मोटिवेशनल फिल्म है।
जो दर्शकों को भरपूर मनोरंजन के साथ-साथ मधुर गीत एवं संगीत का आनंद दर्शकों को देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी एक सकारात्मक संदेश देते हुए समाज को प्रेरणा देने वाली है। जिसके गीत अभी आप सोनोटेक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।