राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज में सुनाया जम्मू-कश्मीर से जुड़ा एक किस्सा, जानिए
Rahul Gandhi told an anecdote related to Jammu and Kashmir in Cambridge, know
हाल ही में राहुल गाँधी इस समय ब्रिटेन के दौरे पर हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज में संबोधन दिया. इस दौरान राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का एक किस्सा भी शेयर किया. राहुल गांधी ने बताया कि जब कश्मीर में उनका सामना आतंकी से हुआ, तो क्या हुआ? राहुल ने दावा किया कि सुरक्षाबलों ने उनसे कश्मीर में पैदल यात्रा न करने के लिए कहा था.
राहुल ने सुनाई अपनी बात
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने बताया जब मैं यात्रा कर रहा था. हमें बताया गया कि हमें मार दिया जाएगा. फिर भी हम यात्रा कर रहे थे. तभी एक शख्स ने मुझे बोला कि मुझे बात करनी है. सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि आप ऐसा मत कीजिए, लोगों को अपने पास मत बुलाइये. राहुल ने कहा फिर भी मैंने उसे बुलाया. वो शख्स मेरे पास आया.
राहुल बोले जब आतंकी को मैंने देखा, वो मुझे देख रहा था
वहीँ दूसरी ओर राहुल ने आगे कहा उस शख्स ने उनसे पूछा कि क्या आप वास्तव में हमारी समस्या सुनने आए हैं. मैंने कहा- हां. राहुल ने बताया कि जब हम आगे चल रहे थे. उस शख्स ने मुझसे कहा कि वहां देखिए. उन्हें आप देख रहे हैं. राहुल ने कहा- कहां. उसने कहा- उधर. मैंने कहा हां.
आगे क्या बोले राहुल
आगे उन्होंने बोलते हुए अकहा कि शख्स ने बताया कि वे लोग आतंकवादी हैं. सामान्य रूप से आतंकवादियों को मुझे मार देना चाहिए. इस वातावरण में था. मैं उसे देख रहा था, वो मुझे देख रहा था. मुझे लगा कि मैं परेशानी में हूं. क्यों आतंकी को मुझे मार देना चाहिए. लेकिन हम एक दूसरे को देख रहे थे. मैं उसे देखता हूं और कुछ नहीं होता. हम आगे चले जाते हैं.
राहुल ने कहा कि ऐसा क्यों हुआ, इसलिए नहीं कि उनके पास कुछ करने का कोई पावर नहीं था. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि मैं उन्हें सुनने के लिए आया था. मैं कोई हिंसा के साथ नहीं आया था और बहुत सारे लोग यह देख रहे थे.