cinema

Raghav-Parineeti : इस दिन कर सकते है राघव-परिणीति सगाई, जानिए कब

Raghav-Parineeti: Raghav-Parineeti can get engaged on this day, know when

#Raghv #Parineeti : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर बॉलीवुड से सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि Raghav चड्ढा और परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। भले ही इस कपल ने अब तक अपनी शादी और डेटिंग की खबरों को लेकर कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, लेकिन पिछले दिनों जब आप नेता संजीव अरोड़ा ने दोनों को बधाई दी तो इस बात की चर्चा और तेज हो गई कि दोनों के बीच कुछ तो पक रहा है।

परिणीति चोपड़ा अभी इस मामले को लेकर चुप है

आपको बताते चले कि कुछ दिनों पहले परिणीति संग कोड नेम तिरंगा में नजर आए अभिनेता हार्डी संधू ने भी उनको बधाई है। अब खबर है कि दोनों की सगाई की तारीख सामने आ गई है Raghav चड्ढा और परिणीति चोपड़ा अभी इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। इतना ही नहीं दोनों के परिवारों ने भी किसी बात का खुलासा नहीं किया है। उनकी सगाई और शादी की खबरें भले ही आ रही हैं.

Raghav

इसे भी पढ़े – Bollywood

सगाई की चर्चा हुई और तेज

वहीँ दूसरी ओर अभी किसी भी तरह की पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। जब भी परिणीति से सगाई या शादी की खबरों को लेकर सवाल किया जाता है तो वह शर्म से ब्लश करने लगती हैं। इन दिनों अभिनेत्री दिल्ली में हैं। जब से परिणीति दिल्ली आई हैं तब से उनकी सगाई की चर्चा और तेज हो गई है। पिछले दिनों यह भी खबर थी कि जब प्रियंका चोपड़ा भारत में होंगी तब उनकी उपस्थिति में परिणीति की सगाई हो सकती है।

Raghav

ये भी देखिये – https://samarindia.com/entertainment/video-akshay-kumar-did-a-bang-dance-with-nora-fatehi-video/cid10283637.htm

इस तारीख को हो सकती है सगाई

हालाँकि अब खबर आ रही है कि परिणीति और Raghav इस महीने की 10 तारीख को सगाई कर सकते हैं। दिल्ली में एक इंगेजमेंट सेरेमनी के बाद दोनों अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे। खबरें यह भी हैं कि इनके सगाई फंक्शन में सिर्फ दोनों के खास दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे। दिल्ली एयरपोर्ट पर अभिनेत्री को जब हाल ही में स्पॉट किया गया तो उनसे पैपराजी ने शादी और सगाई की खबरों को लेकर सवाल किया तो अभिनेत्री शरमाते हुए बिना जवाब दिए आगे बढ़ गईं।

बता दें कि परिणीति और Raghav के डेटिंग के चर्चे कपल के लगातार दो दिन मुंबई में लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किए जाने के बाद छाए हुए हैं। इसके बाद तो दोनों को कई बार एयरपोर्ट पर साथ स्पॉट किया गया। हाल ही में Raghav एक्ट्रेस को रिसीव करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर भी नजर आए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button