बिसौली युवक के अपहरण पर उठ रहे सवाल, न्याय की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची युवती लगाई गुहार,
बरेली जिले की युवती का आरोप है कि अपहरण का मामला दर्ज कराने वाला उसका देवर है, युवक व उसके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व छेड़छाड़ के तहत एफआईआर भी दर्ज है।
बिसौली युवक के अपहरण पर उठ रहे सवाल, न्याय की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची युवती लगाई गुहार,
बरेली जिले की युवती का आरोप है कि अपहरण का मामला दर्ज कराने वाला उसका देवर है, युवक व उसके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व छेड़छाड़ के तहत एफआईआर भी दर्ज है।
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। संभल जिले के गुन्नौर इलाके से जिस युवक को नाटकीय ढंग से बरामद किया गया, अब उस पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। बरेली जिले की युवती का आरोप है कि अपहरण का मामला दर्ज कराने वाला उसका देवर है। उसके व उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व छेड़छाड़ के तहत एफआईआर दर्ज है। उल्टा उसके परिवार वालों को फंसाने के लिए खुद के अपहरण का नाटक किया गया है। शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में पेश हुई युवती के मुताबिक उसकी शादी दो साल पहले बिसौली इलाके के गांव फिरोजपुर निवासी मनकू शर्मा के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद मनकू शर्मा और उसके परिवार वालों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे। उसका उत्पीड़न करते थे। उसकी गला दबाकर और केरोसिन डालकर हत्या की कोशिश की गई थी। वह गर्भवती थी। उसके पेट पर लात मारी गई, जिससे उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब उसने मनकू शर्मा, देवर लक्ष्मीकांत शर्मा समेत उसके परिवार वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। कुछ दिन पहले उसके घर आकर उन्होंने मारपीट की। उसके साथ छेड़छाड़ की। उसकी भी उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती ने बताया कि उसके पिता को पैरालाइसिस है। उसका छोटा भाई है। लक्ष्मीकांत ने अपने अपहरण का झूठा नाटक कर उसके भाई और पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई। इसकी जांच कराई जा रही है। जो सच्चाई होगी, उसके अनुसार ही कार्रवाई होगी।