अल-हफीज़ एजुकेशनल एकेडमी एवं शाहीन एकेडमी के संयुक्त प्रयास से सहसवान में गुणवत्तापरक प्रतियोगी शिक्षा का हुआ शुभारंभ
सहसवान (बदायूं)अल-हफीज़ एजुकेशनल एकेडमी में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सहसवान में शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के साथ साझेदारी में शाहीन एकेडमी की नींव रखी गई है। इस पहल का उद्देश्य स्कूली शिक्षा और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे नीट एवं जी की तैयारी को एक ही संस्थान के अंतर्गत समन्वित करना है।
अल हफ़ीज़ एजुकेशनल अकादमी के चेयरमैन कलीमुल हफीज़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया यह साझेदारी सहसवान के छात्रों को एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगी, जिससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा की तैयारी के लिए शहर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
शहीन अकैडमी के चेयरमैंन कलीमुल हाफिज उर्फ हिलाल ने बताया शाहीन एकेडमी की प्रमुख विशेषता है जिसमें NEET/JEE की तैयारी के लिए प्रथम 50 दाखिलों पर 50% फीस में छूट 100% स्कॉलरशिप मेधावी छात्रों को वृत्ति परीक्षा (Scholarship Test) के आधार पर दी जाएगी लड़कियों और लड़कों के लिए अलग-अलग कक्षाओं की व्यवस्था ,अनुभवी शिक्षकों द्वारा गहन मार्गदर्शन और परीक्षा आधारित शिक्षा प्रणाली
इसके साथ ही 14 जून 2025 को एक विशेष शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्कूली शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के एकीकरण पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। यह कार्यक्रम अल-हफीज़ एजुकेशनल एकेडमी के मल्टीपरपज़ हॉल में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा।इस साझेदारी के तहत छात्रों को वही गुणवत्ता और मार्गदर्शन मिलेगा, जिसके लिए शाहीन ग्रुप पूरे देश में विख्यात है, और हर वर्ष हजारों छात्र NEET/JEE में सफलता प्राप्त करते हैं।
रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिया)
Author Profile

Latest entries
uttar pradeshJune 20, 2025निदेशकों की गिरफ्तारी न होने से बदायूं के अधिवक्ताओं में आक्रोश, अनशन की दी चेतावनी..
uttar pradeshJune 20, 2025बदायूँ में करोड़ों की ठगी का मामला:-आरोपी निदेशकों के पांच बैंक खाते सीज,निरस्त कराया जाएगा संपत्ति का बैनामा..
uttar pradeshJune 20, 2025वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर पुलिसकर्मियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
uttar pradeshJune 20, 202513 दिन बाद भी अपहृत किशोरी का सुराग नहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन..