100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 13वें खिलाड़ी होंगे पुजारा, PM मोदी से की मुलाकात
Pujara will be the 13th player of India to play more than 100 Test matches, met PM Modi
हाल ही में एक बड़ी खबर सोशल मीडिया पर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि अनुभवी बैटर चेतेश्वर पुजारा दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे. पुजारा ने इस स्पेशल टेस्ट मैच से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दाएं हाथ के बैटर पुजारा 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 13वें खिलाड़ी होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
आपको बतादें कि दाएं हाथ के अनुभवी बैटर चेतेश्वर पुजारा ने अपने 100वें टेस्ट मैच से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पुजारा पत्नी पूजा पाबरी के साथ पीएम से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने मुलाकात की तीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. चेतेश्वर पुजारा ने फोटो का कैप्शन लिखा, ‘ हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना सम्मान की बात थी.
मिलने के बाद क्या बोले पुजारा
वहीँ दूसरी ओर पुजारा ने कहा कि मैं पीएम से हुई खास बातचीत उनके सपोर्ट को हमेशा याद रखूंगा.चेतेश्वर पुजारा ने अभी तक 99 टेस्ट मैच खेले हैं. वह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उतरते ही पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे. अजहर ने अपने क्रिकेट करियर में 99 टेस्ट मैच खेले थे.
किसने खेले है 100 से अधिक टेस्ट
आपको बताते चले कि चेतेश्वर पुजारा 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें भारतीय बन जाएंगे. इससे पहले भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, कपिल देव, सुनील गावस्कर, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली, इशांत शर्मा, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं.
चेतेश्वर पुजारा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक 5 शतक जड़े हैं. इस प्रतिष्ठित सीरीज में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले वह आठवें बैटर हैं. अपने 100वें टेस्ट मैच को पुजारा बड़ी पारी खेलकर यादगार बनाना चाहेंगे. पुजारा के 100वें टेस्ट मैच के मौके पर स्टेडियम में उनकी फैमिली मौजूद रहेगी.