साठ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही हैं। समाजसेविका – नीलू कुमारी
साठ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही हैं। समाजसेविका - नीलू कुमारी
साठ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही हैं। समाजसेविका – नीलू कुमारी
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
बिहार राज्य के मधुबनी जिले की रहने वाली नीलू कुमारी विगत दो वर्षो से अपने क्षेत्र के बर्ष 1 से आठ वर्ष तक के होनहार ,गरीब, असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा , पेंटिंग प्रदान कर रही हैं।और समाजसेविका नीलू कुमारी शिक्षा के साथ साथ गरीब बच्चों को कपड़ा वितरण भी करती हैं।तथा सभी बच्चों को नियमित योगा सिखा रही हैं।
समाज सेविका नीलू कुमारी ने बताया कि बच्चों के साथ गणत्रंत दिवस, बाल दिवस, शिशक दिवस , क्रिसमस डे, दुर्गा पूजन, दिवाली जैसे त्यौहार मनाती हैं।उनका कहना हैं। कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ़्त में शिक्षा प्रदान करना हमारा उद्देश्य हैं।नीलू कुमारी शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रही हैं।उनकी संस्था में प्रियांशी , सेजल, दिव्याशी , अर्चना, मनिका, साधना, राधा, सपना, आँचल , गुंजन ,सनिकुमार , रवि राज, बिक्की, विक्रम, कन्हैया , सुरेश, सूरज ,प्रेम के आलावा करीब पांच दर्जन बच्चे शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।