ग्राम विकास,पंचायत अधिकारी समन्वय समिति द्धारा ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू किए जाने पर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की
सचिवों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर शासन से उपरोक्त त्रुटि पूर्ण काला आदेश वापस लिए जाने की मांग की
सहसवान (बदायूं) ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति बदायूं के आह्वान पर विकास खंड कार्यालय सहसवान में ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारियों ने जमकर नारेबाजी की तथा शासन से त्रुटि पूर्ण ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के अलावा मूल विभागीय दायित्व के अतिरिक्त अन्य विभाग के कार्य कराई जानी का विरोध करते हुए प्रांतीय आवाहन पर प्रदेश कार्मिक सांकेतिक शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक प्रारंभ हो गया है।सांकेतिक शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन के प्रथम चरण 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा जिसमें सभी कर्मचारी अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करेंगे।

श्री पाराशर ने बताया की 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक सभी साथी अपने हाथ की वहां पर काली पट्टी बंद कर मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर शासकीय कार्यों का निस्तारण करेंगे।
जिला उपाध्यक्ष श्री पाराशर ने बताया की 5 दिसंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक दिन सभी साथी 11:00 बजे से 1:00 बजे तक विकास खंड कार्यालय प्रसार में बैनर लगाकर शांतिपूर्ण ढंग से खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे तथा इस दौरान वह अपने सभी मोबाइल स्थानीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर मोबाइल नंबर को लेफ्ट कर देंगे।अपराह्न 1:00 के बाद सभी साथी गण पुनरनिर्वाह की कार्यों का निर्वहन करेंगे।श्री पाराशर ने बताया 10 दिसंबर से सभी साथी यो इंजन चालित वाहनों से क्षेत्रीय भ्रमण नहीं करेंगे वह शासन द्वारा निर्धारित₹200 साइकिल भत्ता के अनुरूप ही क्षेत्र में टेंपो बस साइकिल के द्धारा भ्रमण करेंगे।उन्होंने कहा इसके बावजूद भी अगर शासन द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति उत्तर प्रदेश द्धारा दिए गए ज्ञापन के उपरांत भी ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली जो त्रुटि पूर्ण है।उसे आदेश को वापस नहीं लिया गया तो समस्त साथी 15 दिसंबर को दोपहर 11:00 बजे के बाद अपने सभी डोंगल सहायक विकासखंड अधिकारी पंचायत के कार्यालय में जमा कर देंगे।
इस मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी विकासखंड कार्यालय सहसवान समन्वय समिति के तत्वाधान में सभी सचिवों ने ब्लॉक मुख्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी की तथा हंगामा किया एवं शासन से ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली आदेश जो त्रुटि पूर्ण है।तत्काल वापस लिए जाने की मांग की।
इस मौके पर समन्वय समिति जिला उपाध्यक्ष अमोल पाराशर,डीपी सिंह, भानु प्रताप सिंह,संजीव कुमार, कुलदीप शर्मा, तरुण कुमार,देवेंद्र पाल सिंह,नवनीत यादव, उमाकांत अवनीश द्विवेदी अभय प्रताप अभय प्रताप सिंह यादव नीरज मिश्रा के अलावा अनेक साथीगण उपस्थित थे।रिपोर्ट-एस.पी सैनी


‘मतांतरण और नशे से भारत को तोड़ने की फिराक में विदेशी ताकतें’, CM Yogi ने दोहराया ‘कटोगे तो बंटोगे’ का नारा