Trending News

परीक्षा पर चर्चा को लेकर कार्यक्रम आज, बच्चों को सफलता का मंत्र दे रहे हैं पीएम मोदी

Program on discussion on examination today, PM Modi is giving mantra of success to children

पीएम मोदी हमेशा से ही किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहते ही है अब हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पर चर्चा’ 2023 कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत कर रहे हैं.

परीक्षा का दबाव न ले छात्र – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने छात्र छात्राओं से बात करते हुए कहा कि आप अच्छा करेंगे तो भी हर कोई आप से नई अपेक्षा करेगा. चारों तरफ से दबाव होता है लेकिन क्या हमें इस दबाव से दबना चाहिए? आप यदि अपनी एक्टिविटी पर फोकस रहते हैं तो आप ऐसे संकट से बाहर आ जाएंगे. कभी भी दबाव के दबाव में नहीं रहना चाहिए

खुश रहे और तनाव को रखे अपने से दूर _ पीएम मोदी

आगे उन्होंने परीक्षा पे चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने तनाव मुक्त रहने की सीख देते हुए कहा, आपकी तरह हमें भी अपने राजनीतिक जीवन में इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. चुनावों के उत्कृष्ट परिणाम हमेशा ‘और अधिक उत्कृष्ट’ होने की अपेक्षा की जाती है. तो चिंता मत करो, बस तनाव मुक्त और खुश रहने के साथ-साथ अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें.

इतना ही नहीं उन्होंने परीक्षा पे चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने छात्रों को टिप्स देते हुए कहा कि कागज पर एक पेन, पेंसिल लेकर डायरी पर नोट कीजिए कि आप अपना समय कहां बिता रहे हैं. परीक्षा पर चर्चा मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं. मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है. परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है लेकिन अगर यह सिर्फ सामाजिक स्थिति बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × three =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper