प्रधानाचार्य पर लगा छात्रा को आपत्तिजनक फोटो दिखाने का आरोप, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर,
प्रधानाचार्य पर लगा छात्रा को आपत्तिजनक फोटो दिखाने का आरोप, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर,
जयकिशन सैनी
बदायूँ। जिले के एक प्राइवेट स्कूल के प्रधानाचार्य द्धारा कक्षा तीन की छात्रा को आपत्तिजनक फोटो दिखाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रधानाचार्य चार दिन पहले छात्रा को अपने कक्ष में ले गया था और उसने मोबाइल पर आपत्तिजनक फोटो दिखाए। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है लेकिन पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है। बताया जा रहा है कि जिस स्कूल में आरोपी प्रधानाचार्य है उसी स्कूल में उसकी पत्नी शिक्षक है। उसकी 14 साल की एक बेटी भी है। प्रधानाचार्य का कहना है कि तीन दिन पहले कुछ लोग उसके घर पर आए थे। उन्होंने मकान खाली कर मोहल्ला छोड़ने की चेतावनी दी थी। कहा था कि वह इस मामले में माफी मांगे। प्रधानाचार्य ने माफी नहीं मांगी तो उसके खिलाफ तहरीर दे दी थी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। प्रधानाचार्य पर लगा आरोप सही है या गलत ये पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।