एक बार फिर से चर्चा में आई प्रधानमंत्री मोदी की पगड़ी, जानिए इस बार क्या है नया
Prime Minister Modi's turban once again came into the limelight, know what is new this time
वैसे तो किसी न किसी बात को लेकर देश के प्रधानमंत्री हमेशा से ही चर्चा में रहते है वहीँ इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर एक बार से अपनी पगड़ी को लेकर चर्चा में है आपको बतादें कि गणतंत्र दिवस जैसे विशेष अवसरों पर खास पगड़ी में नजर आते हैं. गणतंत्र दिवस 2023 के समारोह में भी पीएम मोदी एक खास और बेहद आकर्षक पगड़ी में नजर आ रहे हैं.
आपको बतादें कि इस समय बसंत पंचमी के अवसर पर गणतंत्र दिवस परेड समारोह में पीएम मोदी की पगड़ी बसंती संदेश दे रही है. पीएम मोदी अब तक बंधेज वर्क की पगड़ी में ज़्यादा नजर आए हैं. आज भी उनकी पगड़ी बंधेज वर्क की ही है. पगड़ी में पीला और केसरिया रंग नजर आ रहा है.
इतना ही नहीं पीएम की पगड़ी यानि साफा हर बार चर्चा का विषय रहता है. इससे पहले 2015 से 2022 तक की बात करें, तो पीएम मोदी हर बार एक अलग और आकर्षक ड्रेस में ही नजर आए हैं. 2015 में गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रंगीन राजस्थानी बंधनी पगड़ी पहनी थी. वर्ष 2016 में गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने पीले रंग की पगड़ी पहनी थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय समर स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान और तीनों रक्षा सेवाओं के प्रमुख भी मौजूद थे.