जिले भर में जीएसटी टीम के छापेमार कार्यवाई पर युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने जताया रोष।
अंदेशा आर्थिक सांठ का परिणाम भी हो सकता इस तरह से व्यापारियों में भय व्याप्त करने जीएसटी टीम की छापेमारी — ध्रुव देव गुप्ता
जिले भर में जीएसटी टीम के छापेमार कार्यवाई पर युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने जताया रोष।
अंदेशा आर्थिक सांठ का परिणाम भी हो सकता इस तरह से व्यापारियों में भय व्याप्त करने जीएसटी टीम की छापेमारी — ध्रुव देव गुप्ता
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। विगत कई दिनों से बदायूं जनपद में कई जगह जीएसटी व अन्य टीमों की छापे मारी चल रही है। जिस पर युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ने इसका कड़ा रोष जाहिर करते हुए अपील की है। की व्यापारी वर्ग के सभी लोगो से की एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के नाम लिख कर देना चाहिए की हम व्यापारियों में भय व्याप्त का माहौल जीएसटी या अन्य टीमों के द्धारा पैदा किया जा रहा है। यह अंदेशा है छापेमारी का कारण कुछ आर्थिक सांठ गांठ का कारण भी संदेश परख रहा है व्यापारियों की शहुलियत के लिए जीएसटी जुड़ी कार्यशाला सरकार और प्रशासन को अपनी ओर से आयोजित जानी चाहिए जिसमें व्यापारियों जीएसटी से जुड़ी हर उस चीज से अवगत कराकर रास्ता बताया जाए जिससे व्यापारी वर्ग नियम के तहत दुकानों का संचालन कर सके अधिकतर व्यापारी वर्ग शांतप्रिय और अपने व्यापार को सुद्रण करना चाहता है। इसलिए छोटे व्यापारी अपने व्यापार से संबंधित कागजातों की पूर्ति करेगा लेकिन व्यापारियों को जीएसटी इत्यादि प्रपत्रों का ज्ञान ही नही होगा तो व्यापारी कैसे कार्य करेगा पहले समाचार पत्रों एवं अन्य मीडिया सूत्रों के माध्यम से जिस चीज के पालन के लिए छापेमारी हो रही है। उसके लिए पहले व्यापारियों को जाग्रत करना चाहिए की किन किन नियमों का पालन करना होगा साथ ही कौन-कौन से कागजात बनवाए जाएं ग्रामीण आंचल के छोटे व्यापारी जीएसटी इत्यादि के तमाम नियमों से अनभिज्ञ है।
युवा मंच संगठन के उसहैत नगर अध्यक्ष आकाश सैनी ने कहा की पूछा जाना चाहिए इन छापेमारी वाली टीमों से इन्होंने कब कब व्यापारियों को कार्यशाला कराई और कैम्प लगा व्यापारियों को जाग्रत किया की कौन कौन से कागज प्रपत्र बनाने है या बनवाने है कौनसा शरकुरल जारी किया कौन से पर्चे बटवाएं या प्रचार किया। छोटा व्यापारी पर इस तरह भय का माहौल बनाना अत्यंत गंभीर विषय है जो बहुत अशोभनीय है। बैठक में सुशील कुमार मौर्य दिलीप जोशी नितिन ठाकुर पुष्पेंद्र मिश्रा रमन पटेल कुशाग्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।